Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलूट की घटनाओ से थर्राया जिला

लूट की घटनाओ से थर्राया जिला

luut copyफर्रुखाबाद: बीती रात जनपद की जनता के लिये आफत का सबब बनके आयी| इसके चलते बदमाश इतना जनता पर हाबी हुये की आईजी जकी अहमद को भी मौके पर आना पड़ा| वही जनपद के मोहम्मदबाद और कायमगंज क्षेत्र में बदमाशो ने लूट की घटना का अंजाम दिया|

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊगरपुर सुल्तान पट्टी निवासी राजेन्द्र सिंह मंगलबार रात करनपुर निवासी नारायन सिंह से 10 हजार रुपये उधार लेकर लौट रहे थे| तभी ग्राम दुर्गुपुर के पास बदमाशो ने हमला करके दस हजार रुपये लूट लिये| बदमाशो की मारपीट से 45 वर्षीय राजेन्द्र जख्मी हो गये| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घसिया चिलौली निवासी मबेशी व्यापारी प्रमोद उनका पुत्र सोनू व गाँव सोतेपुर निवासी रवियादव को मंगलवार की रात अलीगंज क्षेत्र के ग्राम मितौलिया में हथियारबंद बदमाशो ने मारपीट कर लगभग एक लाख रुपये की नकदी और मोबाइल लूट लिये| घटना के बाद पीडितो ने 100 नम्बर पर सूचना दी तो कायमगंज कोतवाली पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने घटना अलीगंज थाना क्षेत्र की बता गाडी चालक और व्यापारियों को भेज दिया |

कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस गयी थी| घटना स्थल अलीगंज का था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments