Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमासूम की हत्या कर शव अमरुद के बाग़ में फेंका

मासूम की हत्या कर शव अमरुद के बाग़ में फेंका

hsrul12344फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम कटिया निवासी 11 वर्षीय हसरुल पुत्र बजरुल की हत्या कर शव अमरुद के बाग़ में फेंक दिया गया| पुलिस से शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

मृतक के पिता बजरुल ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि पुत्र हसरुल बीते 2 अगस्त को सुबह गाँव के ही सावेज पुत्र शौकत के साथ धान की रोपाई करने गया था| शावेज ने दोपहर 11 बजे 100 रूपये का नोट देकर कंपिल रेलवे फाटक से समोसे लाने के लिये भेजा| लेकिन वह वापस नही आया| परिजन हसरुल को सुबह तक तलाशते रहे| बुधवार को दोपहर इरशाद पुत्र मो० तकीखां के अमरुद के बाग में हसरुल की लाश पड़ी मिली| बजरुल ने गाँव के ही आजम खां, मोअज्जम खां पुत्र बहाव खां के द्वारा किये जाने का आरोप लगाया है| बजरुल के अनुसार आरोपियों ने बीते दिन खेत में पानी लगाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी गयी थी|

घटना की सूचना मिलने सीओ प्रकाश कुमार, थानाध्यक्ष सुशील कुमार मौके पर पंहुचे| शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments