फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम नसरथपुर निवासी रामोतार यादव पुत्र फूलन प्रसाद यादव व अब्बास के घर बीती रात कच्छा-बनियान गिरोह ने जमकर कहर ढाया| गृह स्वामी और उनके परिजनों को सरिया और कुल्हाड़ी से हमला करके लहूलुहान कर दिया और जेबरात और नकदी लेकर फरार हो गये| घटना पर पुलिस अधीक्षक ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की| घायलों को सैफई रिफर कर दिया गया|
बीती रात रामोतार यादव अपनी पत्नी कमला देवी और 22 वर्षीय पुत्र के साथ घर के आंगन में लेटे थे| आधी रात के बाद जब तीनो गहरी नीद में थे तभी कई बदमाश उनके घर दीवार फांदकर घुस गये| अन्दर दाखिल होते ही बदमाशो ने बेहरहमी ने सरिया व कुल्हाड़ी से रामोतार और उसकी पत्नी और पुत्र पर हमला बोल दिया| कुल्हाड़ी और सरिया के हमले से तीन मरणासन्न हो गये| बदमाश आराम से घर के अन्दर कमरे में गये और अलमारी में रखे जेबरात के डिब्बे और अन्य सामान लूट ले गये| उसके बाद बदमाश इसी गाँव के अब्बास के घर घुसे अब्बास पुत्र भज्जा अपने बेटे जुबैर के साथ सो रहे थे| बदमाशो ने उसी तरीके से दोनों पिता-पुत्र पर ही जानलेवा हमला बोला| अब्बास से बदमाशो से हाथापाई की| जिस पर एक ने उसे पकड़ लिया और एक ने कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार कर दिया| जिससे वह लहूलुहान हो गये| उन्होंने जुबैर को भी पीटकर घायल कर दिया|
देर रात रामोतार यादव के पड़ोसी रतनेश की पत्नी ने रामोतार के घर से कराहट की आबाज सुनी| उसने जाकर देखा तो रामोतार उनकी पत्नी कमला और पुत्र उपेन्द्र मरणासन्न स्थित में पड़े थे| उसने चीखपुकार शुरू कर दी| जिस पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गये| घटना की सूचना मिलने पर एसपी राजेश कृष्णा, सीओ देवेन्द्र कुमार और थानाध्यक्ष अजय चौहान फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| रामोतार, कमला और उनके पुत्र उपेन्द्र को लोहिया अस्पताल भेजा गया जंहा से उन्हें सैफई रिफर कर दिया गया| जबकि अब्बास और उसके पुत्र का कमालगंज सीएचसी पर मेडिकल कराया गया|
खेत में पड़े मिले जेबरात के डिब्बे
डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशो ने लूट के डिब्बे गाँव से कुछ दूर नवीशेर के खेत में डाल दिये उसमे से जेबरात निकाल कर रफूचक्कर हो गये| सुबह सूचना मिलने पर एसपी राजेश कृष्णा डॉग स्कोट के साथ मौके पर पंहुचे| एसपी राजेश कृष्णा ने बताया कि जाँच की जा रही है| आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|