Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEझोलाछाप के इंजेक्शन से वृद्ध की मौत

झोलाछाप के इंजेक्शन से वृद्ध की मौत

VRADH12फर्रुखाबाद:((राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम कमालुदीनपुर निवासी 65 वर्षीय इस्माइल की झोलाछाप के इलाज से मौत हो गयी| झोलाछाप मौके से भाग गया| परिजन पुलिस को तहरीर देने की तैयारी में है|

मृतक के पुत्र हबीब ने बताया कि वह बीते सोमबार को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक गांधी से अपने पेंशन के रुपये निकालने गये थे| शाम उनके सीने में अचानक दर्द होने लगा| मंगलवार शाम को गाँव के ही झोलाछाप श्यामबिहारी ने उनके एक इंजेक्शन लगा दिया| जिसके दस मिनट के बाद उसकी मौत हो गयी| मौत होने पर झोलाछाप मौके से रफूचक्कर हो गया | परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

हबीब ने बताया कि परिजनों की राय लेकर झोलाछाप के खिलाफ थाने में तहरीर दी जायेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments