Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCOURT NEWSचरागाह और तालाबो पर अबैध कब्जा करने वालो पर होगी कार्यवाही

चरागाह और तालाबो पर अबैध कब्जा करने वालो पर होगी कार्यवाही

DM SP THSILDIVASफर्रुखाबाद:(कायमगंज) जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने शिकायत मिलने पर तालाबो और चरागाह पर अबैध कब्जा करने वाले दबंगो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश शमसाबाद पुलिस को दिये है|

शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर महमूद की प्रधान निवासी ममता और भूमि प्रबन्धन समिति के सदस्य कुंबरजीत ने शिकायत कर डीएम से कहा कि गाँव के अली हुसैन, रामेश्वर, धनश्याम व दिनेश चरागाह पर कब्जा किये है| वही तालाब पर रामचन्द्र और वृक्षारोपण की दर्ज जमीन पर घासीराम ने कब्जा कर लिया| इनके कब्जे निरस्त करने का न्यायिक आदेश भी अमल दरामद नही हुआ| प्रधान ने कहा अबैध कब्जे से ग्राम पंचायत का विकास कार्य रुका हुआ था| जिस पर जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने शमसाबाद पुलिस को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये| वही प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आयेंद्र यादव ने शिकायत कर कहा कि विकास खंड कायमगंज के चार दर्जन से अधिक शिक्षको का एरियर बिल 2011 लंबित है| अन्य जगह एरियर भुगतान हो गया है|

इस दौरान एसपी राजेश कृष्णा,सीडीओ नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीएमओ राकेश कुमार, डीएसओ हिमांशु द्विवेदी, एसडीएम अजीत सिंह सीओ प्रकाश कुमार, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments