Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: झूले की रस्सी टूटने से छात्रा की मौत

ब्रेकिंग: झूले की रस्सी टूटने से छात्रा की मौत

GAURAI123फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के नाला सिम्तसुमाल निवासी 15 वर्षीय गौरी पुत्री महेन्द्र गुप्ता की सोमबार शाम झूले की रस्सी टूटने से मौत हो गयी| मौके अपर भीड़ लग गयी| खबर लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नही दी गयी थी|

गौरी गुप्ता साबन में अपने घर पर झूला झूल रही थी| तभी अचानक झूले की रस्सी टूटने से वह जमीन पर गिर गयी जिससे उसकी हालत गम्भीर हो गयी| परिजनों ने उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया| लेकिन कुछ ही देर में उसे मृत घोषित कर दिया गया| घटना के बाद कोहराम मच गया| मौके पर भीड़ जमा हो गयी| गौरी शहर के रामानंद इंटर कालेज में इंटर की छात्रा थी| खबर लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस को सूचना नही दी थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments