Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्काॅलरशिप परीक्षा में दस छात्रो को मिलेगे कम्प्यूटर सैट

स्काॅलरशिप परीक्षा में दस छात्रो को मिलेगे कम्प्यूटर सैट

ASHAN12फर्रुखाबाद:आईसेक्ट के अधिकृत प्रशिक्षण केन्द्र एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट फर्रूखाबाद की ओर से आयोजित स्काॅलरशिप परीक्षा 21 अगस्त 2016 दिन रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा के लिए छात्र व छात्राओ काअलग अलग समय रखा गयाहै। यह परीक्षा जनपद में तीन केन्द्रों भारतीय पाठशाला इण्टर कालेज फर्रूखाबाद,एसएनएम इण्टर कालेज कायमगंज व मौलाना आजाद इण्टर कालेज कमालगंज में आयोजित होगी।

परीक्षा में समसामयिक,राजनीति, खेलकूद, तार्किक योग्यता, भूगोल, इतिहास, गणित आदि के प्रश्नों को सम्मलित किया जाएगा।एक घण्टे की परीक्षा में कुल 60 प्रश्न होगे। संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने परीक्षा आयोजन के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा में भाग लेने वालेे छात्रों को प्रदेश व केन्द्र सरकारकी विभिन्न योजनाओंजैसेउत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता आभियान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, इलेक्ट्रानिक सिस्टम डिजाइन एण्ड मैनुफैक्चरिंग (ई0एस0डी0एम) आदि में सौर ऊर्जा, डीटी0एच0 सेट टाप बाक्स इंस्टालेशन, रिटेल, इंश्योरेन्स, बैकिंग, कृषि, कम्प्यूटर एकाउन्टिंग, व्यक्तित्वविकास, डी0टी0पी0 आदि को प्रशिक्षण प्रदान करविभिन्न क्षेत्रों मेंकर्मचारियों की मांग को पूरा करने का कार्य किया जायेगा जिससे मेक इनइण्डिया अभियान स्थापित करने एवं वेरोजगारी की समस्या दूर कर छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य हो सके।

प्रबन्ध निदेशिका आंकाक्षा सक्सेना ने बताया कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया प्रतियोगिता में सफल दस छात्रो को कम्प्यूटर सैट प्रदान किये जायेगे एवं प्रवेशलेने वाले छात्रो को मेरिट केआधार पर 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति के साथ ही प्रवेश लेने वाले प्रत्येक छात्र को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।प्रशिक्षण के उपरान्त छात्रों को रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों मे रोजगार उपलब्ध कराने मे मदद की जायेगी गया |जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर देश व समाज के विकास मेंअपना योगदान दे सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments