Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदो साल का वेतन ना मिलने पर एमपीडब्लू करेगी विधानसभा का धेराव

दो साल का वेतन ना मिलने पर एमपीडब्लू करेगी विधानसभा का धेराव

MP W1फर्रुखाबाद: यूपी एमपीडब्लू एशोसिएशन ने बैठक कर बीते 22 माह का अबशेष वेतन ना देने की मांग के चलते विधान सभा पर धरना देने की चेतावनी दी है| इसके लिये संगठन की तरफ से सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है|

संगठन के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाल ने बताया कि 31 अगस्त को संगठन की एक बैठक का आयोजन किया जायेगा| जिसमे 22 माह से एमपीडब्लू का वेतन वितरित ना किये जाने पर चर्चा की जायेगी| संगठन का कहना है कि राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एवं बहुउदेशीय कार्यकर्ताओ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख सचिव को सोमवार को वार्ता के लिये आमंत्रित किया है| वार्ता के पश्चात यदि हमारा समायोजन और 22 माह का अवशेष वेतन नही मिलता है तो सभी विधान सभा के गेट नंबर तीन पर धरना देंगे|

इस दौरान जसबंत कुमार, जितेन्द्र कुमार, अमित दुबे, अजय राजपूत, मनोज कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments