Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाढ के भय से अपने आशियाने तोड़ने को मजबूर ग्रामीण

बाढ के भय से अपने आशियाने तोड़ने को मजबूर ग्रामीण

mkaan RAJEPURBAADH12फर्रुखाबाद:(राजेपुर) विकास खंड राजेपुर के गाँव अलादपुर भटौली में रामगंगा के कटान के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर गाँवो को खाली कराकर प्राथमिक विधालय में रंखने की व्यवस्था कि गयी है|

राम गंगा के मुहाने पर बसे गाँव अलादपुर भटौली के ग्रामीण इस समय खौफ में जी रहे है| रामगंगा का उफनता पानी उनके जहन में डर पैदा किये है| जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने आदेश पर गाँव को खाली कराया जा रहा है| गाँव में मजरे में लगभग 150 लोगो को जनसंख्या है| रामगंगा के खतरे को देखते हुये गाँव वालो अपने आवास तोड़ने शुरू कर दिया है|

गाँव के राकेश, नेकसे और शम्भू ने अपना मकान तोड़ लिया| बीते शनिवार की शाम एसडीएम हरिराम और अमृतपुर एसओ संजय गुप्ता, लेखपाल राजीव पाण्डेय ने जायजा लिया था| अधिकारियो ने बाढ़ के चपेट में आने वाले परिवारों को प्रा० विधालय में रुकने की व्यवस्था कर दी गयी है| एसडीएम ने कोटेदार से राशन उपलब्ध कराने को भी कहा है| गाँव के मुकेश, लौंगश्री, मोरपाल आदि ने अपना मकान गिरा दिया इनके रुकने की व्यवस्था प्राथमिक विधालय में की गयी है |
ग्रामीण सुरेश ने बताया कि स्वास्थ्य टीम अभी तक गाँव में नही आयी है | बुखार और जुखाम से कई बच्चे पीड़ित है| ना ही जानवरों में टीकाकरण हुआ जिससे कई जानवरों की अब तक मौत हो चुकी है|

अमृतपुर थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों को रुकने के लिये प्राथमिक विधालय में व्यवस्था की गयी है| सुरक्षा के लिये दो सिपाही भी तैनात किये गये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments