सांसद और बीजेपी नेताओ के सामने डिजिटल इंडिया की पोल खुली

FARRUKHABAD NEWS Narendra Modi Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

MUKESH 12फर्रुखाबाद: बीएसएनएल कार्यालय के सभागार में आयोजित दूर संचार सलाहकार समिति की बैठक में बीजेपी नेताओ और सांसद मुकेश राजपूत के सामने डिजिटल इंडिया की पोल खुल गयी| विभागीय अधिकारियो ने कहा की अभी तक डिजिटल इंडिया के अंतर्गत जिले को कोई भी उपकरण प्राप्त नही हुये है| समय पर यदि सामान उपलब्ध हो जाता तो लगभग दो सैकड़ा ग्राम सभाये इस कार्यक्रम से जुड़ जाती|

बैठक में पंहुचे दूर संचार सलाहकार समिति के सदस्य और बीजेपी के जिलामहामंत्री विमल कटियार से शिकायत कर कहा कि उन्होंने कई माहपूर्व वाई मैक्स कनेक्शन के लिये आवेदन किया था| विभाग के किसी भी आदमी ने आज तक उनसे कोई समपर्क तक नही किया| लेकिन उनके पास विभाग से दो बार बिल आ गया है| उन्होंने मौके पर बिल भी दिखाये| विमल ने मेरापुर और नवाबगंज में सिग्नल ना मिलने की शिकायत की| पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने भोलेपुर और सूरज वर्मा ने मोहम्मदाबाद में सिग्नल ना मिलने की बात कही|

मजे की बात तो यह रही कि बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद मुकेश राजपूत के सामने पीएम् मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया की पोल खुली मिली| एसडीओ जागेश्वर वर्मा ने कहा कि अभी तक जिले में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत कोई केबल आदि सामान प्राप्त नही हुआ है| जिस के चलते अभी तक काम शुरू नही किया जा सका| यदि सामान समय पर मिल जाता तो अभी तक दो सैकड़ा गाँवो को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा सकता था| अधिकारियो ने सांसद से कहा कि हरदोई जिले से फर्रुखाबाद जनपद कि बीटीएस की संख्या कम है| इसी कारण ग्रामीण क्षेत्रो में सिग्नल की समस्या हो जाती है| सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि यह समस्या उन्हें कल तक लिखित रूप में दे दे| यह समस्या दूर संचार मंत्रालय में देंकर निदान करायेगे | इसके साथ ही साथ डिजिटल इंडिया के लिये भी जल्द से जल्द सामान जिले में मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा |