Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEरिटायर्ड दरोगा कि पुत्री प्रेम प्रसंग में थाने पंहुची

रिटायर्ड दरोगा कि पुत्री प्रेम प्रसंग में थाने पंहुची

pulis 132फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के सिबिल लाइन मढैया निवासी रिटायर्ड दरोगा की पुत्री अपने परिजनों के खिलाफ प्रेम प्रसंग में बाधा बनने की शिकायत करने महिला थाने पंहुची| पुलिस ने समझौता करके युवती को परिजनों को सौप दिया|

महिला थाने पंहुची युवती ने पुलिस को बताया कि उसका ग्राम नबदिया निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग बीते 2 वर्ष से चल रहा है| उसका प्रेमी अन्य विरादरी का है | जिसको लेकर बीते दो महीने पहले फोन से बात करते परिजनों ने उसे पकड़ लिया| उन्होने युवक को घर बुलाया और कहा कि अभी बड़ी पुत्री शादी को है उसकी शादी करने के बाद तुम दोनों का विवाह करा देंगे|

जिसके बाद युवक राजी होकर घर चला गया| जिसके बाद परिजनों ने युवती का मोबाइल फोन ले लिया| उसका आरोप है कि परिजन उसके साथ उत्पीडन करने लगे और घर से निकलना बंद कर दिया| शनिवार को युवती को कही से मोबाइल हाथ लग गया| उसने युवक से बात कि और महिला थाने आ धमकी और पुलिस को आप बीती बतायी| युवती ने आरोप लगाया कि मेरे घर वाले बालिग होने के बाद भी मेरा विवाह नही होने दे रहे|

कुछ देर के बाद प्रेमी भी कुछ अधिवक्ताओ को लेकर थाने आ गया| जिसके कुछ समय के बाद युवती के पिता रिटायर्ड दरोगा भी अपने वकीलों को लेकर आ गये| बाद में दोनों का समझौता करा कर पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments