Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएडीएम के हड़काने के बाद भी एसएसओ ने 24 घंटे से कर...

एडीएम के हड़काने के बाद भी एसएसओ ने 24 घंटे से कर रखी बिजली गुल

bijli ghr fatehgarh1फर्रुखाबाद:(राजेपुर) कर्मचारी अपने अधिकारियो की जब नही सुनते तो फिर आम जनता की क्या ख़ाक सुनते होंगे| बीते दिन कस्बे के बिधुत स्टेशन पर तैनात एसएसओ को कड़क्का में चौपाल लगाने पंहुचे एडीएम ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर एसएसओ उदयवीर की फटकार लगायी थी| जिससे नाराज एसएसओ ने बीते 24 घंटे से बिजली सप्लाई बंद कर रखी है| जनता त्राहि-त्राहि कर रही है|

एडीएम आरएन सोनकर ने बीते दिन विकास खंड राजेपुर के ग्राम कड़क्का में चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनी थी| जिसमे ग्रामीणों ने 24 घंटे में केबल दो घंटे बिजली सप्लाई देने की शिकायत एडीएम से की थी| ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि सप्ताह में 200 रुपये प्रतिघर से लेने के बाद ही वह प्रति दिन 6 घंटे गाँवो में बिजली देता| भ्रष्टाचार में गले तक दबे एसएसओ उदयवीर को एसडीएम ने जमकर लताड़ा था| एसडीएम की फटकार से नाराज एसएसओ ने उनके चौपाल से जाने के बाद कस्बे की सप्लाई काट दी| जिससे दर्जनों गाँवो की जनता गर्मी में बेहाल है| ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है|

इस सम्बन्ध में जेई वेदप्रकाश से जानकारी ली गयी तो उन्होंने को संतोष जंक उत्तर नही दिया| एसडीओ प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि एसएसओ उदयवीर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी| एडीएम आरएन सोनकर ने जेएनआई को दूरभाष पर बताया की इस तरह की अनुशासन हीनता करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments