सयुस और सपा जिलाध्यक्ष ने सुनी जनता की समस्यायें

FARRUKHABAD NEWS POLICE

sp chndrpal12फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सपा नेताओ ने आये फरियादीयो की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिये अधिकारियो को फोन कर अवगत भी कराया गया|

पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय में बैठकर जनता दर्शन में समस्याओ को सुना जनता दर्शन में मुख्य रूप से जिला पूर्ति विभाग, राजस्व, पुलिस विभाग, बिजली विभाग, आदि की समस्याओं को लेकर पीड़ित पंहुचे| नेताओ ने लगभग आधा दर्जन समस्याओ को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया जबकि अन्य के लिये अधिकारियो को लिखकर पत्र भेजा गया|

इस दौरानजिला महासचिव सुरेन्द्र सिंह गौर, सयुस जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, जिला प्रवक्ता पुष्पेन्द्र यादव, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे|