Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेखे पूरी तरह से डिलीट नहीं होता आपका वॉट्सऐप चैट!

देखे पूरी तरह से डिलीट नहीं होता आपका वॉट्सऐप चैट!

whatsapp12नई दिल्ली: अगर आप सोच रहे हैं कि आपने अपने मोबाइल फोन में से वॉट्सऐप मैसेज डिलीट कर दिया है और आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। तो आप गलत हैं। जी हां, वॉट्सऐप आपके मैसेज आपके सामने से हटा भले देता है, पर वो उस मैसेज को दो माह बाद भी सुरक्षित रखता है।

चौंक गए न आप? जी हां, जोनाथन डिजायरस्की नाम के आईओएस रिसर्चर ने बताया है कि वॉट्सऐप हमारे डाटा को सुरक्षित रखता है, वो भी खास तरह से। इसे आम लोग समझ भी नहीं पाते। उन्होंने कई स्टोरेज डिस्क की पूरी जांच के बाद बताया कि फॉरेंसिक तरीके से वॉट्सऐप पूरे चैट की कॉपी बना देता है, जो चैट के डिलीट करने के बाद भी नहीं मिलता. ये तो फोन की फिजिकल ऐड्रेस तक की जानकारी रखता है।

अगर आप सोच रहे हैं कि आपने अपने मोबाइल फोन में से वॉट्सऐप मैसेज डिलीट कर दिया है और आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। तो आप गलत हैं।
खास बात तो ये है कि इस डाटा में से कुछ डाटा रिमोट कंट्रोल के जरिए रिकवर भी किया जा सकता है। ऐसे मामलों में जिसमें हम अपने फोन का सारा डाटा डिलीट कर देते हैं, उसमें भी कुछ फॉरेंसिक टूल्स की मदद से सारा डॉटा पा लिया जाता है। इसी तरह से फेसबुक एंड टू एंड इनक्रिप्शन के माध्यम के लिए सिग्नल प्रोटोकॉल टूल का इस्तेमाल करता है, जिसमें जासूसी के जरिए सेंध लगाने में सफलता भी मिल गई है। साथ ही जो चैटिंग आईक्लॉउड जैसे स्टोरेज में रखी रहती है, वो भी कोर्ट के नोटिस के साथ ही दूसरों को मिल जाएंगी, भले ही अपनी चैट को आपने डिलीट कर दिया हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments