Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकायमगंज, फर्रुखाबाद में भी चोरो ने किया जमकर तांडब

कायमगंज, फर्रुखाबाद में भी चोरो ने किया जमकर तांडब

CHORI 12फर्रुखाबाद: कोतवाली क्षेत्र के कुओं खेडा चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर चोरो ने नकदी जेबर साफ कर दिये| वही शहर कोतवली के अमेठी जदीद व बढ़पुर से नकदी जेबरात चोरी कर लिये गये| पुलिस जाँच कर रही है|

शहर कोतवाली के ग्राम अमेठी जदीद निवासी डॉ० अब्दुल रशीद पुत्र मोहम्मद खलीद की दुकान ग्राम खानपुर में है| जिसमे बीती रात चोरो ने शटर तोड़कर 25 हजार रुपये और दवाएं चोरी कर ली| घटना की सूचना ग्राम प्रधान पति इदरीश ने पुलिस को सूचना दी| वही बढ़पुर निवासी महेश के मकान ने घरेलू सामान चोरी कर लिया गया| सुबह मौके पर भीड़ लग गयी|

कायमगंज कोतवली क्षेत्र के कुआँ खेडा चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित जरीर पत्नी इरफान के घर से मोबाइल, जेबरात और नकदी साफ कर दी गयी| पुलिस के एक भी आरोपी हाथ नही लगा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments