Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEएसडीएम को नही लेने दी सुपरवाइजरो ने झोलों की तलाशी, 54 बिना...

एसडीएम को नही लेने दी सुपरवाइजरो ने झोलों की तलाशी, 54 बिना कोड की बोरी पकड़ी

sdm SURESH KUAMRफर्रुखाबाद:(कमालगंज) एसडीएम सदर ने विकास खंड के विभिन्य स्थानो पर छापेमारी कर सरकारी कोड के बिना रखी 54 बाल पोषण आहार की बोरी पकड़ ली | उन्होंने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजकर कार्यवाही करने की बात कही |

उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय में पंहुचकर टैम्पो पर लदी हुई 30 बिना कोड लगी बोरी देखी तो उन्होंने जानकारी ली| एसडीएम ने मौके पर मौजूद तीन सुपरवाइजरो के झोले चेक करने के लिये कहा| काफी ना नुकर के बाद भी उन्होंने एसडीएम को झोले नही दिखाये| सीडीपीओ रामोतार ने इस मामले पर मौन धारण कर लिया| एसडीएम ने बोरी भरा टैम्पो थाने भेज दिया| टैम्पो चालक बबलू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया|

राजेपुर टप्पा मंडल में बिना कोड की आठ बोरी आंगनबाड़ी स्नेहलता के पास बरामद की| ग्राम बझेरा ग्राम में किरनदेवी आंगनबाड़ी के पास भी बिना कोड की आठ बोरी बरामद हुई | पुरनपुर सरोजनी आठ बोरी बरामद की| इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो में हडकंप मच गया| आंगनबाड़ीयो में एसडीएम को बताया कि सीडीपीओ से 1200 रुपये लेते है जिसका रूपया ऊपर तक जाता है|

एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह ने मामले की रिपोर्ट बना जिलाधिकारी को भेजी जायेगी जिसके बाद कार्यवाही होगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments