फर्रुखाबाद:(कमालगंज) एसडीएम सदर ने विकास खंड के विभिन्य स्थानो पर छापेमारी कर सरकारी कोड के बिना रखी 54 बाल पोषण आहार की बोरी पकड़ ली | उन्होंने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजकर कार्यवाही करने की बात कही |
उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय में पंहुचकर टैम्पो पर लदी हुई 30 बिना कोड लगी बोरी देखी तो उन्होंने जानकारी ली| एसडीएम ने मौके पर मौजूद तीन सुपरवाइजरो के झोले चेक करने के लिये कहा| काफी ना नुकर के बाद भी उन्होंने एसडीएम को झोले नही दिखाये| सीडीपीओ रामोतार ने इस मामले पर मौन धारण कर लिया| एसडीएम ने बोरी भरा टैम्पो थाने भेज दिया| टैम्पो चालक बबलू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया|
राजेपुर टप्पा मंडल में बिना कोड की आठ बोरी आंगनबाड़ी स्नेहलता के पास बरामद की| ग्राम बझेरा ग्राम में किरनदेवी आंगनबाड़ी के पास भी बिना कोड की आठ बोरी बरामद हुई | पुरनपुर सरोजनी आठ बोरी बरामद की| इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो में हडकंप मच गया| आंगनबाड़ीयो में एसडीएम को बताया कि सीडीपीओ से 1200 रुपये लेते है जिसका रूपया ऊपर तक जाता है|
एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह ने मामले की रिपोर्ट बना जिलाधिकारी को भेजी जायेगी जिसके बाद कार्यवाही होगी|