Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजनहित से जुड़े मुद्दों में सदैव जनता के साथ: नरेन्द्र सिंह

जनहित से जुड़े मुद्दों में सदैव जनता के साथ: नरेन्द्र सिंह

nnrednr singh 123फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने अमृतपुर के ग्राम हमीरपुर मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया| इस दौरान उन्होंने शिविर के निकट ही बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का भी प्रयास किया|

सुबह से शुरू हुये स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण क्षेत्रो से 1200 विभिन्य बीमारियों से सम्बंधित मरीज पंहुचे| जिनको जाँच के उपरांत चिकित्सको ने समुचित उपचार दिया| शिविर में हमीरपुर,परतापुर,माखन नगला, कालिका नगला, खुशाली नगला, गढिया,किराचन, लीलापुर, करनपुर घाट, धनीनगला, आदि ग्रामों के लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवा ली| ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के शिविर लगाने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब वर्ग को राहत मिली है| शिविर के दौरान ही अमृतपुर विधान सभा से विधायक नरेन्द्र सिंह यादव ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना| उन्होंने सम्बंधित अफसरों से फोन पर बात कर समस्याओ का निस्तारण भी कराया| उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों में वह इसी तरह जनता का सहयोग करते रहेंगे|

इस दौरान सपा के पूर्व जिला महासचिव समीर यादव, मनमोहन मिश्र, राजू यादव, राजवीर सिंह, नरेश सिंह, अमर सिंह, उदय वीर, राकेश मिश्र, रामबख्श, भगवत सहाय, सन्तोष यादव्, मुलायम सिंह, विजय वीर यादव्, जदुनाथ सिंह आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments