एसबीआई की हड़ताल से 75 करोंड का कारोबार प्रभावित

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन राष्ट्रीय

vijy avasthi sbiफर्रुखाबाद: स्टेट बैंक आफ इंडिया स्टाफ एशोसिएशन एवं अधिकारी संगठनो के द्वारा यूऍफ़कीयू के आवाहन पर बैक कर्मियों ने एक दिन की हड़ताल कर प्रदर्शन किया| जिससे बैंको का लगभग 75 करोंड का बैंकिग कारोबार ठप्प रहा| .p

नगर के रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक में एकत्रित हुये बैंक कर्मियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया| समाथोधन गृह ना लग पाने से लगभग 50 करोंड का आदान-प्रदान नही हो सका| इसके साथ ही साथ सभी राष्ट्रीय कृत बैंको के हड़ताल में शामिल होने से 25 करोंड से अधिक का अन्य करोबार भी प्रभावित हुआ| हड़ताली कर्मियों को सम्बोधित करते हुये स्टेट बैंक आफ इंडिया स्टाफ एशोसिएशन कानपुर क्षेत्र के सहायक महामंत्री विजय अवस्थी ने कहा कि भारत सरकार बैंक विरोधी बैंकिंग सुधारो को लागू करना चाहती है| सरकार बैंको को निजीकरण की तरफ धकेलना चाहती है| यूएफबीयू इसका विरोध करता है| बैंक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की|

बैंक आफ बडौदा के अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार बैंको को अपने हथियार के रूप में प्रयोग करना चाहती है| एसबीआई मोहम्मदबाद के मुकेश गुप्ता कहा कि सरकार निजीकरण की दिशा में तेजी के साथ बढ़ रही है| इस दौरान राम चन्द्र वर्मा, राम महेश कुशवाह, विजय वर्मा, नितिन सिंह, मनोज कपूर, रामबरन दुबे, रमेश चन्द्र रावत आदि लोग मौजूद रहे|