Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEशादी नही हुई तो दोस्तों के साथ मिल किया मंगेतर का गैंगरेप

शादी नही हुई तो दोस्तों के साथ मिल किया मंगेतर का गैंगरेप

reepबुलंदशहर: बुलंदशहर में एक मंगेतर ने अपनी होने वाली बीबी से दुश्मनी के तहत साजिश रचकर साथियों के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार किया है। तन्त्र-मंत्र के नाम पर युवती के भाई का साला उसे गंगा किनारे श्मशान ले गया और वहां पहले से मौजूद मंगेतर समेत चार लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। दहेज की मांग के चलते मंगेतर ने 7 जुलाई को होने वाली शादी तोड़ दी थी जिस पर युवती के परिवार ने दहेजलोभियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

करीब डेढ़ घंटे तक इन दरिंदो ने लड़की के साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर दो को अरेस्ट कर लिया है लेकिन असली गुनाहगार अभी भी फरार है। बुलंदशहर के रामघाट इलाके की निवासी इस युवती की शादी 7 जुलाई 2016 को डिबाई के तेजवीर से होने थी, लेकिन दहेज की 2 लाख रुपए की रकम लेने के बाद तेजवीर और उसके परिवार ने अपनी मांग बढ़ा दी और गरीब परिवार की बेटी से शादी तोड़ दी।

अपने रुपए वापस लेने के लिए युवती के पिता ने पुलिस में केस दर्ज कराया तो तेजवीर और उसका परिवार तिलमिला गया। अपनी जगहंसाई का बदला लेने के लिए तेजवीर ने युवती की भाभी के भाई ओमी के साथ मिलकर संगीन साजिश रची। युवती और उसकी बहन के तंत्र के नाम पर बहका कर ओमी उसे अनूपशहर ले आया। शाम को गंगा आरती और पूजा का बहाना देकर दोनो बहनों को रोके रखा और फिर दिन ढलते ही गंगाकिनारे श्मशान में ले जाया गया।

यहां बाकी तीन आरोपी पहले मौजूद थे। सभी ने युवती के साथ दरिंदगी की और उसकी अस्मत लूट ली। पुलिस ने युवती की तहरीर पर चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है और दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त से इस मामले का मुख्य आरोपी तेजवीर और ओमी अभी दूर है। ओमी बुलंदशहर की डिबाई कोतवाली की वांछित अपराधी है और पुलिस को उसे काफी लंबे वक्त से तलाश है। ओमी की ये असलियत भी पीड़ित परिवार की जानकारी में नही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments