Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEटैम्पो पलटने से सपा नेता की मौत, कई जख्मी

टैम्पो पलटने से सपा नेता की मौत, कई जख्मी

MAUUT SURESHफर्रुखाबाद:(राजेपुर/फर्रुखाबाद)शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टाइपवाली गली नाला मछरट्टा निवासी 40 वर्षीय सुरेश श्रीवास्तव उर्फ लालू कि टैक्सी पलटने से मौत हो गयी| उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया|

समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव एवं इलेक्ट्रानिक एसोशियसन के संगठन मंत्री सुरेश श्रीवास्तव बिजली की डेकोरेशन का काम करता था| गुरुवार ओ वह टैम्पो से मिर्जापुर किसी काम से जा रहे थे| उसी समय टैम्पो राजेपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पम्प के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया| जिसमे थाना कडक्का निवासी 65 वर्षीय रामपाल और शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टाइपवाली गली नाला मछरट्टा निवासी 40 वर्षीय सुरेश श्रीवास्तव उर्फ लालू सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये| टैम्पो जिला प्रशासन के द्वारा लकूला गिहार बस्ती के लिये अधिकृत किया गया था |

सभी घायलों को लोहिया अपस्ताल भेजा गया| जंहा मौके पर मौजूद डॉ ब्रजेश ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments