Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEगरीबी से परेशान वृद्धा ने फांसी लगाकर जान दी

गरीबी से परेशान वृद्धा ने फांसी लगाकर जान दी

PREM VATIफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नरकसा गंगा नगर निवासी 60 वर्षीय लज्जावती पत्नी गिरधारीलाल राजपूत ने गरीबी से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

लज्जावती के पति गिरधारीलाल सातनपुर आलू मंडी में पल्लेदारी करते है| उसके तीन बेटो में दो कल्लू और बृजकिशोर दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते है| छोटा पुत्र बृजभूषण माँ के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करता है| गुरुवार को सुबह गिरधारीलाल और बृजभूषण अपने काम पर चले गये | कुछ देर बाद मोहल्ले वालो ने लज्जावती को कमरे के कुंडे में दुपट्टे बसे लटका देखा|

मोहल्ले वालो ने मामले की जानकारी गिरधारी लाल को दी| घटना की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर आ गयी| पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| पुलिस घटना के पीछे आर्थिक तंगी मान रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments