Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEकपड़ा दुकान के कर्मी से दिनदहाड़े बाइक सबारो ने लूटी नकदी

कपड़ा दुकान के कर्मी से दिनदहाड़े बाइक सबारो ने लूटी नकदी

RAJESH KSHYAP LUUT 51 HJARफर्रुखाबाद: शहर कोतवली क्षेत्र के ठंडी सड़क देवरामपुर क्रासिंग के निकट बाइक सबार बदमाशो ने कपड़ा दुकान के कर्मचारी से 51 हजार की नकदी लूट ली| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची| पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है|

कोतवाली मोहम्मदाबाद के पीपरगाँव निवासी जितेन्द्र कश्यप शहर कोतवली के मोहल्ला नितगंजा स्थित अजय अग्रवाल के कपड़े की दुकान में काम करता है| जिससे वह अक्सर दुकान के रुपये बैंक में जमा करने जाता रहता है | जितेन्द्र का कहना है कि गुरुवार को वह बाइक से दुकान के 51 हजार रुपये लेकर ठंडी सड़क स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था|

जब वह देवरामपुर के निकट पंहुचा तो दो बाइको पर सबार चार बदमाश आ गये उन्होंने तमंचा निकाल कर उसके ऊपर तान दिया| जिसके बाद बदमाशो ने उसकी जेब में रखे 51 हजार रुपये लूट लिये और बधार नाले की तरफ भाग गये| घटना के बाद जितेन्द्र के अनुसार उसने आरोपियों का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नही लगे| घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुच गयी|

इस सम्बन्ध में एसएसआई संदीप कुमार ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है| जाँच की जा रही है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments