Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS1000 तुलसी के पौधे किये गये वितरित

1000 तुलसी के पौधे किये गये वितरित

tulsi sdm ajit singफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के गंगा दरवाजा के शिवाला मोहल्ले में पंहुचे एसडीएम ने 1000 तुलसी के पौधे लोगो को भेट किये| उन्होंने कहा की तुलसी का पौधा घर में होने से वातावरण शुद्ध रहता है|

गायत्री परिवार की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम अजीत सिंह 1000 तुलसी के पौधे नगर वासियो को वितरण किये| इसके साथ ही साथ 200 पेड़ पांचाल घाट,50 पेड़ नरशुल्लापुर मेंसंस्था की तरफ से वितरित किये गये| एसडीएम ने अपने हाथो से एक तुलसी का पौधा लगाया| स्कूली बच्चो को भी पौधे वितरित किये गये| रस्तोगी,देवदत्त शाक्य,राजवीर शाक्य,श्याम रस्तोगी प्रधानाचार्य शिवकांत शुक्ला, संजीव गुप्ता,दीपक गुप्ता व शशांक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments