Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEडीएम ने गायब मिले सीडीपीओ सहित तीन का वेतन काटा

डीएम ने गायब मिले सीडीपीओ सहित तीन का वेतन काटा

dm anganbadidm karn singhफर्रुखाबाद:(राजेपुर) जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने विकास खंड राजेपुर के आंगनबाड़ी कार्यालय का निरिक्षण किया| जिसमे उन्होंने लापरवाही मिलने पर सीडीपीओ सहित चार का वेतन काट दिया | इसके साथ ही साथ कई को चेतावनी देकर छोड़ा गया|

बीती रात जिलाधिकारी तहसील अमृतपुर में रुके| सुबह तकरीबन 7 बजे उन्होंने ग्राम अलादपुर भटौली का दौरा किया| इसके पश्चात उन्होंने राजेपुर विकास खंड कार्यालय का भी निरिक्षण किया| व्लाक का जर्जर भवन और जर्जर सड़क देख डीएम का पारा चढ़ गया| उन्होंने बीडीओ विपिन यादव ने उन्हें बताया कि सड़क के लिये 22 लाख रुपये मंजूर हुये है| इस पर बीडीयो को जल्द सड़क निर्माण कराने के निर्देश दिये| उन्होंने व्लाक के कम्प्यूटर कक्ष में जाकर ग्राम अलादपुर का फीडिंग प्रोजेक्ट देखा| लापरवाही मिलने पर लिपिक इलयाश को कार्यवाही की चेतावनी दी|

इसके बाद डीएम ने आंगनबाडी कार्यालय का निरिक्षण किया| उन्हें मौके पर लिपिक रामचन्द्र मिले| जबकि मौके से सीडीपीओ मनीष चौरसिया, सुपरवाइजर कुसमा देवी, वाहन चालक कमलेश का दो दिन का वेतन काट दिया| इसके बाद उन्होंने तहसीलदार शेख आलम गीर और बीडीओ विपिन यादव से जबाब तलब किया की कब से आंगनबाड़ी केंद्र का निरिक्षण नही किया गया| उन्होंने दोनों अधिकारियो की फटकारा लगा दी| उन्होंने कार्यालय ने स्टाक रजिस्टर,गर्भवती रजिस्टर आदि के साथ ही साथ पुष्टाहार का भी भंडारण चेक किया|

जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर का भी निरीक्षण किया| उन्हें मौके पर सबिदा कर्मी नीलम मिश्रा पर्चे बनाती मिली| मौके पर 34 पर्चे बनाये गये थे| उन्होंने डॉ० अनुराग वर्मा से जानकारी लेकर सांप काटने और कुत्ता काटने के इंजेक्शन चेक किये| उन्होंने दवा लेने आये मरीज कमरुद्दीन से हाथ मिलाया और हालचाल लिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments