Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरिश्तो में लगाया कलंक: बाप ने नाबालिग पुत्री को बनाया तीन माह...

रिश्तो में लगाया कलंक: बाप ने नाबालिग पुत्री को बनाया तीन माह की गर्भवती!

repआगरा: ताजनगरी आगरा में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना तीन माह की गर्भवती कर दिया। एक एनजीओ के माध्यम से इसका खुलासा हुआ। आगरा के थाना मलपुरा के माकरोल क्षेत्र में यह घटना सामने आई है।

वहशी पिता राम किशन (परिवर्तित नाम) ने अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला था। आरोपी पिता पिछले एक साल से बेटी पर ज्यादती कर रहा था। वह तीन माह की गर्भवती है। रामकिशन पेशे से रिक्शा चालक है और नशे का शौकीन है। ताजनगरी आगरा में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना तीन माह की गर्भवती कर दिया…

पीड़िता लक्ष्मी ( परिवर्तित नाम ) ने बताया की उसके पिता द्वारा उसके साथ किए जा रहे दुराचार के बारे में उसने अपनी ताई को बताया। इसके बाद ताई ने अपनी मालकिन को इस बारे में अवगत कराया। मालकिन ने बचपन नामक एनजीओ से संपर्क कर पीड़िता की मुलाकात कराई। पीड़िता लक्ष्मी की मां ने बताया कि उसका बाप नशे में उसके साथ पिछले एक साल से गलत काम करता है। उसकी मां को घर से निकाल रखा है। वो पिता के डर से कई बार ताई के घर सोने चली जाती है, लेकिन उसका पिता वहां से भी उसे जबरदस्ती घर ले आता है।

पीड़िता ने बताया कि उसका बाप उसकी छोटी बहन से भी गलत हरकतें करता है। आगरा के एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पीड़िता को अपनी कस्टडी में ले लिया है। वहीं, पीड़िता के बयान लेकर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments