Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEथाने के निकट बाइक सबार लुटेरों ने वृद्ध की नकदी लूटी

थाने के निकट बाइक सबार लुटेरों ने वृद्ध की नकदी लूटी

dulari 23फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम पसियापुर निवासी 55 वर्षीय रामदुलारी पत्नी वीरपाल के हाथो से रुपयों से भरा थैला बाइकार्स ने लूट लिया| मजे की बात यह है कि घटना को अंजाम थाने से चंद कदम की दूरी पर दिया गया| पुलिस के हाथ आरोपी नही लगे|

रामदुलारी की पुत्रबधू गूंजा देवी प्रधान है| उसके साथ वह क़स्बा के पंजाब नेशनल बैंक में रुपये निकालने आयी| रूपये निकालने के बाद प्रधान गूंजा घर चली गयी | लेकिन रामदुलारी ने कुछ जेबर गिरबी रखकर 10 हजार रुपये भी सराफ की दुकान से उठाये| इसके बाद वह 25 हजार बैंक के और 10 हजार सराफ से रुपये लेकर उसे झोले में रखकर जा रही थी| कि थाने के निकट बाइक सबार बदमाशो ने रामदुलारी के हाथ से रुपयों से भरा झोला झपट लिया और फरार हो गये|

थाने के पास हुई घटना से पुलिस सकते में आ गयी| दरोगा कृष्ण मुरारी ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नही लगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments