Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसप्लाई ठीक कर रहा लाइन मैंन धूं-धूं कर जला

सप्लाई ठीक कर रहा लाइन मैंन धूं-धूं कर जला

LAENMAINफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई सब स्टेशन के निकट हाई-टेंशन लाइन की सप्लाई ठीक करते समय आये करंट से लाइन मैन धूं-धूं कर जलने लगा| बाद में उसके साथियों ने उसे जैसे-तैसे नीचे उतारा जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल लाया गया जंहा से उसे सैफई रिफर कर दिया गया|

कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम पकरा निवासी अमर सिंह पुत्र नेतराम आईटीआई विधुत उपकेन्द्र पर संविदा पर लाइन मैंन के पर तैनात है| बुधवार को दोपहर अमर सिंह शव स्टेशन के निकट सुशीला कोल्ड की सप्लाई ठीक करने एसएसओ अखिलेश से विधुत आपूर्ति बंद कराकर हाई टेंशन लाइन को ठीक करने के लिये चढा उसी समय अचानक करंट आने से उसका शरीर धूं-धूं कर जलने लगा| मौके पर मौजूद कर्मियों ने उसे जैसे तैसे नीचे उतारा तबतक वह बुरी तरह जल गया था|

उसे 108 एम्बुलेंस लोहिया अस्पताल लाया गया जंहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे सैफई के लिये रिफर कर दिया गया| जेई अमित शर्मा ने बताया कि विधुत केंद्र से सप्लाई बंद थी| कोल्ड से जरनेटर की सप्लाई आ जाने से अमर सिंह के साथ हादसा हो गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments