Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकार बचाने के चक्कर में रोडबेज पलटी, कई घायल

कार बचाने के चक्कर में रोडबेज पलटी, कई घायल

RODVEJ 12फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बुधवार को दोपहर फर्रुखाबाद की तरफ आ रही अबध डिपो की बस अचानक सामने आयी आल्टो कार बचाने के चक्कर में पलट गयी| जिसमे बैठे लगभग दर्जन भर सबार घायल हो गये|

हरदोई से रोडवेज बस फर्रुखाबाद की तरफ आ रही थी| जब वह राजेपुर थाना के ग्राम महमदपुर मोंड पर पंहुची तभी अचानक क आल्टो कार सामने आ गय| चालक उमा शंकर निवासी आलमबाग लखनऊ ने बताया कि उस आल्टो को बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी| उस समय गाड़ी में 20 सबारी बैठी थी | जिसमे से लगभग 15 सबारी जख्मी हो गयी| जिन्हें समाजवादी एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया| जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments