Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकम उम्र के बच्चों से काम कराने पर अब होगी जेल

कम उम्र के बच्चों से काम कराने पर अब होगी जेल

child_labour_amendmenनई दिल्ली:संसद ने 14 साल से कम उम्र के बच्चों से श्रम कराने और 18 साल तक के किशोरों से खतरनाक क्षेत्रों में काम लेने पर रोक के प्रावधान वाले बालक श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2016 को मंगलवार को पारित कर दिया।

लोकसभा में विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने इसे ऐतिहासिक और मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून जब जमीन से जुड़ा होता है तब ही टिकता है और लोगों को इंसाफ देता है। इस विधेयक के पारित होने पर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की दो संधियों का अनुमोदन कर सकेंगे।

बाल श्रम को पूरी तरह से खत्म करना मकसद

श्रम मंत्री ने कहा कि इसका मकसद बाल श्रम को पूरी तरह से समाप्त करना है। इस विधेयक में 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए परिवार से जुड़े व्यवसाय को छोड़कर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने पर पूर्ण रोक का प्रावधान किया गया है। यह संगठित और असंगठित क्षेत्र दोनों पर लागू होता है।

शिक्षा के अधिकार से जोड़ा गया विधेयक

इसे शिक्षा का अधिकार, 2009 से भी जोड़ा गया है और बच्चे अपने स्कूल के समय के बाद पारिवारिक व्यवसाय में घर वालों की मदद कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि चर्चा के दौरान यह पूरी तरह से साफ हुआ है कि सभी लोग बाल श्रम को समाप्त किए जाने के पक्ष में हैं।

राज्यसभा में पहले पारित हो चुका विधेयक

श्रम मंत्री के जवाब के बाद लोकसभा ने बालक श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) कानून 1986 में संशोधन के प्रावधान वाले बालक श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2016 को ध्वनिमत से पारित कर दिया और इस बारे में कुछ सदस्यों द्वारा पेश संशोधनों को नकार दिया। राज्यसभा में यह विधेयक पहले ही पारित हो चुका है।

पारिवारिक व्यवसाय पर सरकार का रुख

बंडारू दत्तात्रेय ने परिवार से जुड़े व्यवसायों में भी 14 साल से कम उम्र के बच्चों से काम लेने पर रोक के सुझाव को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विविधितापूर्ण देश में ऐसा करना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां गरीब परिवारों में बच्चे स्कूल के समय के बाद अपने परिवार की मदद करते हैं। उन्होंने इस क्रम में अपने बचपन के अनुभवों को भी साझा किया।

‘मानसिकता बदलने की जरूरत’

कोई भी परिवार जिस पृष्ठभूमि और पेशे में है, उस परिवार का बच्चा भी उसी पेशे को अपनाये यह जरूरी नहीं है। गरीब का बच्चा भी अच्छे स्थान या पद को प्राप्त कर सकता है। इस विषय पर मानसिकता बदलने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि इस विषय पर संसद की स्थायी समिति के छह सुझावों को पूरी तरह से और एक सिफारिश को आंशिक तौर पर स्वीकार कर लिया गया है।

विधेयक के प्रावधानों के उल्लंघन पर कड़ी सजा

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि इस विधेयक के प्रावधानों के उल्लंघन पर सख्त सजा का प्रस्ताव किया गया है। पहले के प्रावधानों के मुताबिक 10 हजार से 20 हजार रुपए तक का जुर्माना और तीन महीने से एक साल तक की सजा हो सकती थी। लेकिन इस संशोधन विधेयक में सजा को और सख्त करते हुए 20 हजार से 50 हजार रुपए तक जुर्माना का प्रस्ताव किया गया है।

कब, कितनी सजा

इसके साथ ही पहली बार अपराध होने पर छह महीने से दो साल की सजा का प्रस्ताव किया गया है जबकि दूसरी बार अपराध के मामले में एक साल से तीन साल तक की सजा का प्रस्ताव है।

बच्चों के कल्याण और उनके कौशल विकास पर जोर

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विधेयक में बच्चों के कल्याण और उनके कौशल विकास पर भी जोर दिया गया है तथा राज्य सरकारों को भी इससे जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह विधेयक लाने से पहले ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ जैसे प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठनों से भी विचार विमर्श किया गया।

बच्चे पढ़ाई करें काम नहीं

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य 14 साल तक के किसी भी बच्चे का किसी कारखाने, किसी प्रतिष्ठान, किसी दुकान, किसी मॉल आदि में श्रमिक के रूप में काम करना निषेध किया गया है। इसके साथ ही विधेयक के प्रावधानों के तहत कानून को शिक्षा के अधिकार (आरटीई) कानून 2009 से जोड़ा गया है। श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि बच्चा स्कूल जाए, इसलिए हमने कानून को आरटीई से जोड़ा है।

कठिन कार्यों में श्रम निषेध

दत्तात्रेय ने कहा कि इसके जरिये 14 से 18 आयु वर्ग के बच्चों, जिन्हें किशोर कहा जाता है, की नयी परिभाषा दी गई है। इनके लिए भी कठिन कार्यो में श्रम को निषेध किया गया है।

पुनर्वास कोष का प्रावधान

मंत्री ने कहा कि इसमें कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए कड़े दंड का प्रावधान किया है। इसके उल्लंघन को संज्ञेय अपराध बनाया गया है। इसके साथ ही बच्चों के लिए पुनर्वास कोष का प्रावधान किया गया है जिसे बालक किशोर कोष कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments