Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछात्राओ को सम्मानित करेंगी अभिनेत्री पूनम ढिल्लो

छात्राओ को सम्मानित करेंगी अभिनेत्री पूनम ढिल्लो

punam12फर्रुखाबाद: शहर के आवास विकास स्थित कृष्णा देवी डिग्री कालेज में सिने अदाकार पूनम ढिल्लो पंहुचकर मेधावी और नये प्रवेश लेनें वाली छात्राओ को सम्मानित करेगी| अभिनेत्री के आने को लेकर छात्राओ में काफी उत्साह है |

डॉ० जितेन्द्र यादव के डिग्री कालेज में अभिनेत्री के आने की खबर से छात्राओं में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है| जनपद में पहली बार आ रही अभिनेत्री पूनम नव प्रवेशित एवं मेधावी छात्राओं के विशाल सम्मान समारोह में छात्राओ को सम्बोधित भी करेगी| सम्मानित होने वाली छात्राओ की सूची भी तैयार कर ली गयी है | जनपद में यह पहली बार हो रहा है जब अभिनेत्री किसी कालेज में पंहुच रही है| डॉ० जितेन्द्र यादव ने कहा है कि इस कार्यक्रम से विधालय में पढने वाली छात्राओ को प्रेरणा मिलेगी| जिससे वह सम्मान लेने के लिये भी मन लगाकर पढाई भी करेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments