Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराजेपुर के एबीआरसी को पीटकर बाइक लूटी

राजेपुर के एबीआरसी को पीटकर बाइक लूटी

luut 65फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) विकास खंड राजेपुर के एबीआरसी सुरेश सिंह यादव की बाइक बदमाशो ने मारपीट कर लूट ली| वह कानपुर से आ रहे अपने पुत्र को लेने मोहम्मदाबाद जा रहे थे|

सोमबार की रात मोहम्मदाबाद के ग्राम सिरोली निवासी सुरेश सिंह कानपुर से आ रहे अपने पुत्र मयंक यादव को लेने मोहम्मदाबाद जा रहे थे| तभी ग्राम सिरोली के निकट नगला जोगियान के निकट सुरेश के सामने बदमाशो ने बाइक लगा दी थी| दो युवको ने सुरेश को दबोच कर मारपीट शुरू कर दी| जब तक वह कुछ जान पाते तब तक बदमाशो ने जेब की तलाशी ली| जब जेब में कुछ नही मिला तो आरोपी बाइक लूट कर मोहम्मदाबाद की तरफ भाग गये|

उन्होंने सूचना परिजनों को दी| पुलिस को भी सूचित किया| बाइक लूट की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौतम फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया| थानाध्यक्ष ने बताया की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments