Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEगयालाल के दो और हत्यारोपी गिरफ्तार, नही मिला शव

गयालाल के दो और हत्यारोपी गिरफ्तार, नही मिला शव

GYAA LAL AROPIफर्रुखाबाद: थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव कुण्डपुरा में बीते 13जुलाई को घर से उठाकर की गई गयालाल की हत्या में एसपी राजेश कृष्ण के निर्देश पर दो आरोपी गिरफ्तार। जिन्हें न्यायलय के आदेश पर जेल भेज दिया गया|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि थाना कमालगंज के गांव कुण्डपुरा निवासी गया लाल यादव की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी जिसमे आरोपियों के खिलाफ 257/16धारा 147/148/149/452/323/302/201 में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कमालगंज थानाअध्यक्ष,जहानगंज थानाध्यक्ष सहित कई टीमो को लगाया गया था।एसपी ने बताया कि जहानगंज एसओ प्रदीप यादव को मुखबिर ने सूचना दी कि गयालाल यादव की हत्या के दो आरोपी अनमोला तिराहा पर खड़े है।सुचना मिलते ही एसओ ने मौके पर जाकर घेराबंदी की उन्होंने देखा की दो व्यक्ति खड़े है।उनसे पूछा गया तो भाग खड़े हुए।तभी उनको गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी के समय इन दोनों के पास से दो तमंचा तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपी बलवीर उर्फ़ कल्लू पुत्र गुमानी सिंह,निवासी कुण्डपुरा थाना कमालगंज,जयवीर सिंह पुत्र गौरी शंकर निवासी गंगा पार कुण्डपुरा थाना अरबल जिला हरदोई,के निवासी है। एसपी के सामने बलवीर ने बताया कि मैंने जो जमीन खरीदी थी उस पर गयालाल ने बंगला डाल लिया था मना किया तो रोज यही धमकी दिया करते थे की तुम्हारे घर में चार को तो मार चुका हूँ।तुम्हे भी मार दूँगा इसी के चलते हमने चार अन्य लोगो के साथ मिलकर इनको घर से उठाकर नाव से गंगा पार ले जाकर पहले गोली मारी बाद में टकोर से काटकर गंगा में फेक दिया और कटरी में भाग गया।पकडे गए दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास कुछ इस प्रकार है।बलबीर उर्फ़ कल्लू आठ मुकदमा पंजीकृत है।इन दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments