Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीसरी बार चौकी के निकट परचून दुकान में नकब लगाकर चोरी

तीसरी बार चौकी के निकट परचून दुकान में नकब लगाकर चोरी

CORIफर्रुखाबाद: बीती रात कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट परचून की दुकान को चोरो ने नकब लगाकर हजारो का सामान चोरी कर लिया| सुबह जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गयी|
ग्राम विजाधरपुर निवासी अनिल सक्सेना की चौराहे पर परचून की दुकान है| शाम को तकरीबन दस बजे वह अपनी दुकान को बन्द करके घर चले गए| दुकान के ऊपर अनिल के पिता सो रहे थे| रात में लाइट आने पर जब वह छत से ऊतर कर नीचे आये तो देखा की चोरो ने दुकान की पीछे वाली दीवार पर नकब लगा दिया है| उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी| अनिल ने बताया की चोर साबुन और तम्बाकू के कई गत्ते चोरी कर ले गये | पहले भी दुकान में नकब लगाकर चोरी हो चुकी है |
सुबह मौके पर भीड़ लग गयी| अनिल ने बताया की चोर तकरीबन 35 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गये| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments