Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व मंत्री के स्वास्थ्य शिविर में एक दर्जन गाँवो को वितरित की...

पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य शिविर में एक दर्जन गाँवो को वितरित की दवा

nrendrफर्रुखाबाद: सपा के पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने अपने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राजेपुर के ग्राम सराह में किया| जिसमे तकरीबन एक दर्जन गाँवो के मरीजो ने मुफ्त जाँच और दवा प्राप्त की|

विधायक नरेन्द्र सिंह यादव ने बरसात में होने वाली बीमारियों को देखते हुये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करा रहे है| रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भरखा,भुसेरा, पट्टीदारापुर , नगला केबल , सलेमपुर जसुपुर, रामपुर जिठौली, सथरा नगरिया आदि गाँवो में लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गयी| शिविर में कुल 983 मरीजो ने स्वास्थ्य लाभ लिया|

इस दौरान समीर यादव, रामपाल यादव, मनमोहन मिश्रा , द्रगपाल सिंह सोमबंशी, संजीव, अजय प्रताप आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments