Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEशीशम का पेंड गिरने से बड़ा हादसा टला,कई बाल-बाल बचे

शीशम का पेंड गिरने से बड़ा हादसा टला,कई बाल-बाल बचे

pemd giraaफर्रुखाबाद: शनिवार को हुई तेज बरसात में कारण जगह-जगह जल भराव हो गया| वही तेज बरसात के कारण जन जीवन भी प्रभावित हो गया| वही फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर शीशम का पेड़ गिरने से अचानक कई लोग बाल-बाल बच गये |

कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम नेकपुर चौरासी के निकट ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय के सामने सड़क किनारे खड़ा एक शीशम का पेड़ अचानक सड़क के बीचो-बीच गिर गया| जिसके पेंड की की शाखाये बैंक की छत पर गिर गयी| मौके पर सड़क से निकल रहे कई साइकिल सबार पेंड के नीचे आ गये जिससे वह बाल-बाल बच गये |

शीशम का पेंड गिरने से फ़तेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग अवरुद्ध हो गया| मौके पर पुलिस पंहुची| घटना की सूचना बिजली विभाग और वन विभाग को दी गयी | जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी | और वन विभाग के कर्मचारियों ने पेंड सड़क से हटाने का कार्य शुरू कर दिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments