Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपडेट: दुकान की खुदाई में निकला खजाना!

अपडेट: दुकान की खुदाई में निकला खजाना!

sikkeshoफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के किराना बाजार मेंन सड़क पर स्थित नासिर निवासी चीनीग्रान की दुकान में पुराने सिक्के निकले| जिन्हें देखकर मजदूरों ने सिक्के अपने कब्जे में लिये और रफूचक्कर हो गये| जिसके बाद पुलिस ने पांच मजदूरों को हिरासत में लेकर 16 चांदी के सिक्के बरामद किये|

नासिर की दूकान में पहले बाल काटने की दुकान किराये पर थी | जिसे वर्तमान में खाली कराकर नया निर्माण कार्य कराने के लिये नासिर पुतैनी दूकान को गिराकर उसे नये सिरे से बना रहे है | उनका कहना है कि दुकान में एटीएम लगना है| शनिवार को सुबह कई मजदूर बबलू निवासी नयानगला, सर्वेश, रामजीत, राजवीर निवासी शुकरुल्लापुर खुदाई का काम कर रहे थे| सड़क पर ट्रेक्टर ट्राली खड़ी थी जिसमे दुकान से निकलने वाला मलबा भरा जा रहा था| जिसका चालक शिवकुमार निवासी बहादुरपुर भी मौजूद था| अचानक जमीन खोदते ही मजदूरों के फाबडे से खन्न की आबाज हुई जिसे मजदूर चौंक गये|

जब उन्होंने मिट्टी हटाकर देखा तो पता चला की खजाना है| मजदूर मौके से मिले चांदी के सिक्के लेकर भाग गये | जिसकी जानकारी जब दुकान मालिक नासिर को हुई तो मौके पर कोतवाल डीके शर्मा और स्वाट टीम प्रभारी भी मौके पर पंहुचे | उन्होंने शुकरुल्लापुर और बीबीगंज में छापेमारी कर 16 चांदी के सिक्के बरामद कर लिये| सिक्को पर महारानी बिक्टोरिया का चित्र बना है और 1882सन पड़ा है| कुछ सिक्के भवन मालिक नासिर के पास भी मिले| पुलिस मजदूर और चालक को थाने ले आयी |

शहर कोतवाल डीके शर्मा ने बताया कि 16 सिक्के बरामद किये गये है| पकड़े गये आरोपियों से जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments