आँगनबाडी कार्यकत्रियो ने जाम लगा सीएम के खिलाफ बुलंद की आबाज

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics- Sapaa जिला प्रशासन

AANGANBADI JAAMफर्रुखाबाद:(कमालगंज) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने आँगनबाडी कार्यकत्रियो ने मुख्य गेट पर जाम लगाकर सीएम के खिलाफ मुर्दाबाद और सांसद डिंपल यादव के खिलाफ नारेबाजी की|

आँगनबाडी कार्यकत्रियो ने मांग की है कि वर्तमान में उन्हें केबल 3 हजार मानदेय मिलता है लेकिन कमर तोड़ मंहगाई के आगे तीन हजार रुपये ऊँट के मुंह में जीरा साबित हो रही है| कई बार मांगे किये जाने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा कोई कार्यवाही नही की| कार्यकत्रियो ने आक्रोशित होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने प्रदर्शन शुरू कर सीएम अखिलेश यादव व उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है |
दो घण्टे बाद खुला जाम
जाम की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार आर पी चौधरी व जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत प्रसाद मौके पर पंहुचे| जिनको आँगनबाडी कार्यकत्रियो ने ज्ञापन दिया| जिसमे उन्हें स्थाई नौकरी देकर वेतन 20 हजार रुपये करने सम्बन्धी कई मांगे की गयी| इस दौरान ममता, कुसमा, सुनीता , सरिता, रेनू , ममता मनोरमा आदि जाम में मौजूद रही|