Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमुआवजे के लिये इटावा-बरेली हाई-वे किया जाम

मुआवजे के लिये इटावा-बरेली हाई-वे किया जाम

SO MIHIT YADAVफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर जटपुरा निवासी मातादीन पुत्र होरीलाल की करंट से तीन भैसे की बीते दिन हाई-टेंशन लाइन के तार के चपेट में आने से मौत हो गयी | जिसका मुआवजा ना मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने इटावा-बरेली हाई-वे पर जाम लगा दिया| जिसके बाद पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम खुला दिया|

होरीलाल बीते दिन अपने मबेशी को चराने गये थे| भैसे गंगा के बाढ़ के पानी में घुसी तभी अचानक ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया| जिससे होरीलाल और उनके तीन भैसो के करेंट लग गया| जिससे होरीलाल तो बच गये लेकिन उनकी तीन भैसो की मौके पर ही मौत हो गयी थी| जिसकी सूचना थाने में दी गयी | लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नही आया|

जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों शुक्रवार को दोपहर इटावा-बरेली हाई-वे पर जाम लगा दिया | तकरीबन एक घंटे तक जाम लगा रहा| जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेपुर मोहित यादव मौके पर आये| ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पशु चिकित्साधिकारी मौके से निकले लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नही दिया| जिसके बाद थानाध्यक्ष के कहने पर ग्रामीणों ने जाम खोला है|

थानाध्यक्ष मोहित यादव ने बताया कि पीड़ित ने बीते दिन ही तहरीर दी थी| जिसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया था जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments