Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमुफ्त दवा और इलाज का हजारो मरीजो ने लिया लाभ

मुफ्त दवा और इलाज का हजारो मरीजो ने लिया लाभ

nrendr singhsvasthy shivirफर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने विकास खंड राजेपुर के ग्राम सराह में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया| जिसमे तकरीबन एक हजार लोगो ने उपचार और मुफ्त दवाईयों को पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल गये|

21 जुलाई से 31 जुलाई तक क्षेत्र के विभिन्य गाँवो में नि;शुल्क दवा और इलाज के लिये शिविर का आयोजन किया जाना है| जिसके क्रम में 21 जुलाई को ग्राम सराह में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन विधायक नरेन्द्र सिंह यादव ने किया| जिसमे बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी| शिविर में डॉ० पुनीता पाण्डेय. डॉ० कल्पना, डॉ० रुपेश ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण किया | वही लैब टेक्निशियन भानू ने मधुमेह मरीजो की जाँच की| इस दौरान फिजियोथेरेपिस्ट अरुण सिंह, काउंसलर अमित दुबे, ईईओ आशुतोष व नर्स पूनम पाण्डेय ने भी शिविर में सहयोग किया |

इस दौरान सपा के पूर्व महासचिव समीर यादव, मनमोहन मिश्रा, दिनेश मिश्रा,धनीराम यादव , अरविन्द यादव, बाबू सिंह, विनोद यादव, रामवीर यादव, रुस्तम सिंह यादव आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments