हाई टेंशन के करंट से पेश इमाम की मौत, लगा दो घटे जाम

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

srfraj copyफर्रुखाबाद:नबाज अदा कर घर जा रहे नगर क्षेत्र की नूरी मस्जिद के पेश इमाम सरफराज अली उर्फ़ पट्टू पुत्र सकीर अली निवासी नबाब नियामत खां की हाई टेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से मौत हो गयी| जिससे आक्रोशित परिजनों ने जाम लगा दिया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

सुबह सरफराज अली नूरी मस्जिद से नबाज अदा कराकर साइकिल से घर लौट रहे थे| तभी रेलवे रोड स्थित सीमा बेकारी के निकट हाई टेशन लाइन का तार टूटा था| जिसमे अचानक वह उनकी चपेट में आ गये| जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी| चौकी इंचार्ज रेलवे रोड संजय गुप्ता ने ने बिधुत विभाग को फोन कजर सप्लाई बंद करायी| घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आ गये| आक्रोशित परिजनों ने शव को रेलवे रोड पर रखकर जाम लगा दिया|

जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल, सीओ देवेन्द्र कुमार, कोतवाल डीके शर्मा मौके पर पंहुचे| उन्होंने परिजनों को शव हटाकर जाम खोलने को कहा लेकिन परिजनों ने जाम नही खोला| मृतक की पत्नी अफसरी बेगम ने तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग रखी| लेकिन प्रशासन ने मौके पर केबल भरोसा देकर जाम खुला दिया| जिसके बाद पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|