Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक से जा रही युवती की चेन लूटी

बाइक से जा रही युवती की चेन लूटी

LUUTफर्रुखाबाद:(मेरापुर) पड़ोसी जनपद एटा के अलीगंज नगला केसरी निवासी अबधेश कि पुत्री 14 वर्षीय बेटी निधि की चेन बाइक सबार लुटेरो ने लूट ली | घटना के बाद पुलिस हाथ पैर मारती रही | लेकिन कोई हाथ नही लगा |

निधि बीते दिनों थाना मेरापुर उनासी निवासी अपने मौसा सोनू उर्फ़ सुदर्शन लाल के घर गयी थी| बुधवार को सोनू उसे बाइक से बैठाकर घर छोड़ने जा रहा था | जब बिरायमपुर निवासी तहसीलदार के मकान के सामने बने ब्रेकर पास पास उसने अपनी बाइक धीमी की तो पीछे से आये बाइक सबारो ने निधि की चेन लूट ली | उसने घटना की सूचना थाने में दी| दरोगा वीरेन्द्र पाल, अश्वनी कुमार फ़ोर्स साथ मौके पर पंहुचे| पुलिस आरोपियों की बाइक थाने ले आयी |

थानाध्यक्ष मो० आसिफ खां नने बताया कि दो बाइको में भिडंत हुई थी| चेन लूट की घटना गलत है | बाइक सबार की तलाश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments