Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSठंडी सड़क को ठीक ना करने के विरोध में धरना

ठंडी सड़क को ठीक ना करने के विरोध में धरना

ANKIT GUPTAफर्रुखाबाद: नगर क्षेत्र के ठंडी सड़क को खस्ता हालत के चलते जेएनआई ने बीते दिनों इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था| इसी सड़को के पुन: निर्माण को लेकर बुधबार को संगठन धरने पर बैठ गया| जिसके बाद जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार आरपी चौधरी को दिया गया|

बुधवार को दोपहर ठंडी सड़क के किनारे पर दरी डालकर अखिल भारतीय युवा जनसेवा संगठन के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता के नेतृत्व में आक्रोशित लोग धरने बैठ गये| जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक प्रशासन की लापरवाही के चलते सड़क का निर्माण नही किया गया| सड़क पर जगह-जगह गड्डे है जिसमे बरसात में पानी भरा है| लोगो क निकलने में परेशानी हो रही है | लाल गेट से देवरामपुर ग्रासिंग तक सड़क की हालत खस्ता है |

धरना की सूचना मिलने पर तहसीलदार आरपी चौधरी मौके पर जाकर ज्ञापन लिया और समस्या को जल्द समाप्त कराने का वादा किया| इस दौरान शिबशिष तिवारी, गोपाल शुक्ला, अमन चौहान, केडी यादव, अंकित गुप्ता, सरिता दुबे आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments