Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकैदी का पंचनामा न भरने से ठिठुरते रहे परिजन

कैदी का पंचनामा न भरने से ठिठुरते रहे परिजन

फर्रुखाबाद(5 january): 26 घंटे बीत जाने के बाबजूद भी कैदी दलवीर सिंह का पंचनामा न भरे जाने के कारण परिजन बुरी तरह ठंड में ठिठुरते रहे|

थाना जहानगंज के ग्राम मुरहास निवासी एवं सेन्ट्रल जेल के कैदी दलबीर की बीते दिन 12 :32 बजे लोहिया अस्पताल में मौत हो गई थी| सूचना मिलने पर परिजन कल 2 बजे ही लोहिया अस्पताल पहुँच गए लेकिन शाम तक दलवीर की मौत का मीमो कोतवाली न भेजकर काफी विलंभ से भेजा गया|

नायाव तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी कैदी का पंचनामा भरने के लिए दोपहर को ही लोहिया अस्पताल पहुँच गए लेकिन तिकोना चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव 2 बजे तक अस्पताल नहीं पहुंचे| दलवीर की पत्नी रामवती, पुत्र शैलेश, मदनपाल व भाई जगवीर अदि करीब आधा सैकड़ा स्त्री-पुरुष व बच्चे सुबह ही ट्रैक्टर से लोहिया अस्पताल आ गए थे| जो ठंड में बुरी तरह सिकुड़ते रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments