Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTटेंकर की टक्कर से बाइक सबार युवक की मौत

टेंकर की टक्कर से बाइक सबार युवक की मौत

AJIT MAUTफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नंदपुर खिमसेपुर निवासी 18 वर्षीय अजीत उर्फ़ अतुल पुत्र मोहर पाल सिंह की टेंकर की टक्कर से मौत हो गयी| पुलिस ने टेंकर अपने कब्जे में ले लिया|

अजीत दोपहर अपनी बाइक से मोहम्मदाबाद मध्य प्रदेश पुलिस का फार्म भरने जा रहा था| जब वह अलावलपुर के निकट पंहुचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेंकर ने बाइक सबार को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| टेंकर का चालक कूद कर भाग गया पुलिस ने टेंकर अपने कब्जे में ले लिया|

घटना की सूचना मिलने पर मृतक की माँ मीरा देवी और अन्य परिजन मौके पर पंहुचे| पुलिस ने जैसे तैसे शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments