Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEखबर का असर: पुलिस ने कच्ची शराब बनाते महिला सहित कई दबोचे,...

खबर का असर: पुलिस ने कच्ची शराब बनाते महिला सहित कई दबोचे, धधकती मिली कई भट्टी

shrab lkulaashrab mithilesh nekpurlkulaफर्रुखाबाद: बीते रविवार की शाम पुलिस ने एसपी और जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर में अबैध शराब बनाने वाले ठिकानो पर छापा मारी कर शराब बनाने वाले शातिरो को नही पकड़ा वह पहले ही खिसक गये| जिस सम्बन्ध में जेएनआई ने प्रमुखता से पुलिस ने गुरु को नही गुर्गो को उठाया खबर प्रकाशित की थी | जिसके बाद सोमबार को सुबह भारी मात्रा में पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टी को चलाते रंगे हाथो कई लोगो को दबोच लिया| उनके पास से भारी मात्रा में कच्ची शराब भी बरामद हुई|

सुबह तकरीबन 5 बजे सीओ सिटी लेखराज सिंह, कोतवाली फर्रुखाबाद प्रभारी डीके शर्मा और कोतवाल फतेहगढ़ रजनेश चौहान और कई चौकी इंचार्ज के साथ छापेमारी की| लकुला गिहार बस्ती में छापेमारी की| पुलिस को भारी मात्रा में अबैध शराब बरामद हुई| पुलिस को लकूला के एक घर में शराब की भट्टी चलती मिली| घर के सभी सदस्य पुलिस के आने से पूर्व ही निकल गये|

पुलिस को कमरे के अंदर गैस पर दारू बनती मिली| तो सीओ लेखराज दंग रह गये| पुलिस ने उस घर से दारू बनाने के उपकरण और बनी हुई कच्ची शराब बरामद कर ली| लेकिन युवक हाथ नही लगा| सीओ ने कोतवाल डीके सिंह को आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये| लकूला में भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद होने की सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल और महिला थानाध्यक्ष अर्चना सिंह भी मौके पर आ गयी| जिसके बाद भारी मात्रा में फ़ोर्स के साथ कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर में छापेमारी की| सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल के साथ लगे होमगार्डो ने जमीन में दबी लहन खोदकर निकाली|

तभी पुलिस को नेकपुर गिहार बस्ती एक महिला के मकान ने कच्ची शराब की महक आती दिखी तो पुलिस ने अन्दर जाकर देखा तो घर केअंदर भट्टी में शराब बनती मिली| जैसे ही पुलिस ने शराब की भट्टी को तोड़ने का प्रयास किया तो आरोपी महिला थानाध्यक्ष अर्चना गौतम पर हमलावर को गयी| जिसके बाद उन्होंने महिला को हिरासत में लेकर जीप से कोतवाली भेज दिया| पुलिस ने अभी महिला सहित तीन को हिरासत में लिया है|नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल ने जेएनआई को बताया कि किसी कीमत पर कच्ची शराब बनने नही दी जायेगी| अभियान अभी जारी रहेगा

वही पुलिस की छापे मारी के बाद आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी एके सोनकर ने अपनी टीम के साथ लकूला में छापे मारी की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments