Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTवृद्ध की सोतानाला में डूबने से मौत

वृद्ध की सोतानाला में डूबने से मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम कुम्हरौर निवासी 60 वर्षीय दया राम जाटव कि सोतानाला में डूबने से मौत हो गयी| मौके पर पंहुची पुलिस ने जाँच पड़ताल की |

दयाराम जाटव रोज की तरह अपने मबेशी चराने के लिये सोतानाला के पार कटरी में गया था| शाम को वह अपने मबेशी नाले से पार करा रहा था कि तभी उसमे डूबकर उसकी मौत हो गयी| मबेशी घर पंहुचे लेकिन दयाराम नही आये तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वह सोता नाला में डूब गये है| जिस पर परिजनों ने उन्हें नाले से बाहर निकाला| अधिवक्ता प्रभाकर त्रिवेदी ने तहसीलदार शेख आलम गीर को सूचना दी | तहसीलदार थाना पुलिस के साथ मौके पर आये उन्होंने जाँच पड़ताल की|

तहसीलदार शेखआलम ने बताया कि मृतक को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments