Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबदमाशों ने ट्रेवल एजेंसी संचालक की पत्नी के जेबर लूटे

बदमाशों ने ट्रेवल एजेंसी संचालक की पत्नी के जेबर लूटे

LUUTफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली में भी अपराध और अपराधी भी भली प्रकार फल-फुल रहे है| हालत यह है कि सड़क पर गुजरने वाली महिलाये भी अपने आप की सुरक्षित महसूस नही कर रही| शनिवार को बदमाशो ने महिला के कुंडल और सोने की चेन लूट ली| पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सातनपुर निवासी ट्रेवल एजेंसी संचालक अजय सिंह यादव कि पत्नी रामकांति बच्चो की फ़ीस जमा करने उनके विधालय गयी थी| रेलवे लाइन पार करें के बाद ग्राम कनपटियापुर के निकट बाइक सबार बदमाशो ने उन्हें घेर लिया| एम् बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके कुंडल और सोने की चैन लूट ली| रामकांति ने एक हाथ से चेन पकड़ने का प्रयास किया तो आधी चेन उनके हाथ में आ गयी|

उनके बाद उन्होंने घर आकर परिजनों को जानकारी दी| उसके बाद उनके पति अजय यादव ने पुत्र हैप्पी यादव रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गया | लेकिन उसे टरका दिया गया| कोतवाल डीके शर्मा ने बताया कि शनिवार को कोतवाली में डीएम, एसपी मौजूद रहे| उनके पास कोई भी नही पंहुचा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments