Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEतंबाकू व्यापारी पर नौकरानी से दुष्कर्म का मुकदमा

तंबाकू व्यापारी पर नौकरानी से दुष्कर्म का मुकदमा

Rapr girlफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी रेलवे रोड निवासी तंबाकू व्यापारी महताब अहमद पर उसकी नौकरानी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है| कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा शुरू कर जाँच शूरू कर दी है|

थाना जहान गंज क्षेत्र के ग्राम गड़ाखेडा निवासी महिला रेलवे रोड निवासी महताब अहमद के घर झाड़ू-पोंझा करती थी| नौकरानी ने आरोप लगाया कि महताब ने उसके 8 महीने का वेतन नही दिया था| वह 3500 रुपये में नौकरी करती थी| बीते 11 जून को उसने जब अपना वेतन महताब से माँगा तो वह उसे छत पर ले गये और 5000 हजार रुपये देने का वादा किया | महिला का आरोप हैऊ कि उससे अश्लील हरकत करने लगे | जब मना किया तो उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास किया | किसी तरह महिला छुटकर उनके पिता विकार और भाई से शिकायत की तो उन्होंने भी मारपीट कर दी|

महिला ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments