Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध आरा मशीनों पर गर्जी प्रशासन की जेसीबी

अबैध आरा मशीनों पर गर्जी प्रशासन की जेसीबी

22june2010jcv machineफर्रुखाबाद:(कायमगंज) प्रशासन के सख्त रुख को देखते हुये कोतवाली क्षेत्र में कई अबैध आरा मशीनों को जेसीबी ने उखाड़ फेंका| एसडीएम अजीत सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही|

एसडीएम कायमगंज अजीत कुमार, वन क्षेत्राधिकारी यतेन्द्र भान व कोतवाल अजीत सिंह के नेतृत्व में अबैध आरा मशीनों को गाज गिरायी गयी| अधिकारियों ने ग्राम रायपुर में राजिद खां, साहिद खां, मुख़्तार खां व सलीम की अबैध आरा मशीने उखाड़ दी| मौके पर मौजूद लकड़ी भी जप्त कर ली| मौके पर मिले सामान को ट्रेक्टर में लाद कर डीएफओ कार्यालय भेज दिया गया||

वन क्षेत्राधिकारी यतेन्द्र भान ने बताया कि अबैध पकड़ी गयी आरा मशीनों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments